Search This Blog

Featured post

दलेर मेहंदी को दो साल की जेल

दलेर मेहंदी को दो साल की जेल पटियाला अदालत ने शुक्रवार को दलेर मेहंदी को 2003 में अवैध रूप से लोगो को विदेश भेजने के आरोप में दोषी ठहर...

विराट कोहली ने अनुष्का का एयरपोर्ट पर गले लगाकर किया स्वागत

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Friday 16 March 2018

दलेर मेहंदी को दो साल की जेल

दलेर मेहंदी को दो साल की जेल

पटियाला अदालत ने शुक्रवार को दलेर मेहंदी को 2003 में अवैध रूप से लोगो को विदेश भेजने के आरोप में दोषी ठहराया और पंजाबी पॉप गायक को दो साल जेल में सजा सुनाई।

वैसे मेहंदी को सजा के एक घंटे के भीतर जमानत भी दे दी गई ।

दलेर पर अवैध रूप से "पारगमन पैसे" चार्ज करके विदेशों में लोगों को अपने मंडल के सदस्यों के रूप में छिपाने कर विदेश भेजने  का आरोप लगाया गया था।

यह आरोप लगाया गया था कि गायक और उनके भाई शमशेर सिंह ने 1 998 और 1999 में दो समूह ले गए थे, जिसमें 10 व्यक्तियों को समूह के सदस्यों के रूप में अमेरिका में ले जाया गया था और उन्हें "अवैध रूप से" उन्हें वही छोड़ दिया गया। 

दलेर पर यह भी आरोप है की वो अमेरिका की यात्रा के दौरान, सैन फ्रांसिस्को में तीन लड़कियों को भी वही "छोड़ दिया"

दोनों भाइयों ने अक्टूबर 1999 में कुछ अन्य कलाकारों की कंपनी में अमेरिका के लिए एक और दल ले गया था, जिसके दौरान न्यू जर्सी में तीन लड़कों को भी अवैध रूप से वहा पहुंचाया। 

जल्द ही पटियाला पुलिस के एक बख्शीश सिंह की दायर शिकायत पर दलेर और शमशेर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। दो भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों में कम से कम 35 शिकायतें आ गईं। 

शिकायतें में  आरोप लगाया था कि दो भाइयों ने "अवैध रूप से" अमेरिका में पलायन करने में उनकी सहायता के लिए उनसे "पारगमन" का पैसा लिया था, लेकिन ऐसा करने में विफल रहे।

पटियाला पुलिस ने नई दिल्ली में कनाट प्लेस में दलेर मेहंदी के कार्यालयों पर छापा मारा था और मेहंदी भाइयों को कथित तौर पर "विदेश यात्रा व्यय" का भुगतान करने वालों की फाइल सहित अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया ।



2006 में, पटियाला पुलिस ने दलेर मेहंदी को निर्दोष बताते हुए दो निर्वहन याचिकाएं दायर कीं, लेकिन अदालत ने यह पुष्टि की कि गायक पर मुकदमा चलाया जाये क्योंकि "न्यायिक फाइल पर उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य और आगे की जांच के लिए गुंजाइश" थी।

Tuesday 13 March 2018

आदित्य नारायण को पुलिस ने गिरफ्तार किया

आदित्य नारायण को पुलिस ने गिरफ्तार किया
मुंबई : सिंगर उदित नारायण के पुत्र और सिंगर आदित्य नारायण को मुंबई पुलिस ने तेज़ रफ़्तार में कार चलाने और एक्सीडेंट के  लिए सोमवार को गिरफ्तार किया। हादसा लोखंडवाला बैक रोड पर हुआ जिसमे एक बुजुर्ग महिला और एक ऑटो ड्राइवर घायल हो गए। 


दुर्घटना के बाद आदित्य ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। परन्तु दुर्घटना में घायल महिला ने आदित्य नाराणय के खिलाफ FIR किया।  जिसके बाद आदित्य को वर्सोवा पुलिस ने धारा 338 और 279 के तहत गिरफ्तार कर लिया। बाद में उनको मेडिकल जांच के लिए भेज  दिया गया ।  यह एक जमानतीय ऑफेन्स है। पुलिस से उनको जल्द ही जमानत मिलने की  संभावना है। 


घटना अँधेरी वेस्ट के लोखंडवाला बैक रोड पर इंद्रलोक बिल्डिंग के सामने की है जिसमे एक 64 वर्षीय महिला और एक ऑटो रिक्शा चालक घायल हो गए। 


आदित्य अपनी मर्सिडीस बेंज चला रहे थे अचानक ये घटना हुई। उसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी से दोनों घायलों को कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी हॉस्पिटल ले गए।  दोनों घायलों की हालत स्थिर बताई गयी है। 

Sunday 11 March 2018

राहुल रॉय की बॉलीवुड में वापसी, कहा बहुत उत्साहित हूँ

राहुल रॉय  की बॉलीवुड में वापसी, कहा बहुत उत्साहित हूँ 

"आशिकी" में अभिनय करने वाले अभिनेता राहुल राय, "Welcome to Russia" के साथ बड़ी स्क्रीन पर अपनी वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
राहुल ने एक बयान में कहा, "मैं प्रोडक्शन से खुश हूं। शूटिंग  बहुत अच्छी चल रही  है,और इसमें अच्छी प्रेम कहानी और अच्छा संगीत हैं।"

राहुल ने फिल्म फिल्म में अरसन नाम  के किरदार के रूप में नजर आएंगे, इस फिल्म को डायरेक्ट किया है नितिन गुप्ता ने और नेओले फिल्म्स ने इसका प्रोडक्शन किया है।
अरसन एक हाफ रूसी और हाफ इंडियन रोल है जोकि रूस की पुलिस में उच्चाधिकारी है। वह एक अचूक निशानेबाज़ होने के साथ ही एक भ्रष्ट पुलिस अफसर है जो की रूसी माफिया से मिला हुआ होता है। राहुल ने ये भी कहा की उनका इस फिल्म में रोल और लुक दोनों ही बहुत अलग है। यह फिल्म इस साल ही प्रदर्शित होगी और राहुल इसको लेकर बहुत ही उत्साहित भी हैं।

राहुल ने पिछले साल कहा था कि उन्हें भारतीय सिनेमा के विभिन्न पहलुओं पर फिल्म बनाना चाहते  है।
उन्होंने ने कहा की वे बहुत लम्बे समय से इंडिया में नहीं थे, बहुत समय से वे ऑस्ट्रेलिया ,में थे और 2015 जून में वे 9  साल के बाद भारत लौटे हैं।
उन्होंने ने बॉलीवुड में जूनून फिर तेरी याद आयी जैसी फिल्म किया । 2007 में उन्होंने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीज़न 1 के विजेता भी रहे।

Wednesday 7 March 2018

अभिनेत्री शम्मी आंटी का 89 वर्ष की उम्र में निधन

अभिनेत्री शम्मी आंटी का 89 वर्ष की उम्र में निधन 

बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री शम्मी का लम्बी बीमारी के बाद मंगलवार को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले कुछ वर्षो के बीमार थीं। बॉलीवुड के लोग उनको शम्मी आंटी के नाम से जानते थे।
मंगलवार को उन्होंने अपने जुहू स्थित निवास पर अंतिम साँस ली। इनका जन्म 24 अप्रैल 1929 को बॉम्बे , ब्रिटिश इंडिया (वर्तमान में मुंबई, भारत) में हुआ था।

शम्मी ने 200  अधिक फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया। शम्मी अपने हास्य प्रतिभा के लिए जनि जाती थी। वह आखिरी बार बोमन ईरानी की फिल्म 'सीरी फरहाद की तो निकल पढी' में नजर आयी थी। शम्मी का असली नाम नर्गिस राबदी था।
सहायक अभिनेत्री की भूमिका के रूप में दिल अपना और प्रीत परायी, आधा टिकट, हलकू, समाज को बादल डालो, खुदा गवाह, कुली नंबर 1, गोपी किशन और हम साथ साथ हैं और राजेश खन्ना के साथ फिल्म द ट्रेन, आंचल, कुदरात , रेड रोज (फिल्म), आवारा बाप और स्वर्ग जैसी फिल्मो में भी काम किया।

टीवी सरियल्स के लिए भी जानी जातीं थीं 

शम्मी देख भाई देख, श्रीमान श्रीमती, जबान संभाल के, कभी ये कभी वो, फिल्मी चक्कर जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में भी काम किया। 
शम्मी ने फिल्म निर्माता निर्देशक सुल्तान अहमद के साथ शादी किया लईकिन 7 साल तक साथ रहने के बाद उन्होंने तलाक़ ले लिया

18 की उम्र में किया पहली फिल्म 

शम्मी ने 1949  में जब वह 18 साल की थी तब किया।  इनकी पहली फिल्म का नाम था उस्ताद पेद्रो। शम्मी ने न सिर्फ लीड रोल में काम किया बल्कि उन्होंने हास्य और नकारात्मक रोल में भी अपनी खासी  बनायीं। इसके कुछ समय  माँ का रोल करना  शुरू कर दिया। 

बॉलीवुड ने जताया शोक 

शम्मी के निधन पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने  जताया।  महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा - प्रतिभाशाली अभिनेत्री शम्मी आंटी का निधन हो गया। उन्होंने फिल्म जगत में कई साल का योगदान दिया और प्यारी पारिवारिक दोस्त थीं।   लम्बे समय से बीमार और बुजुर्ग थीं।  दुखद है। धीरे धीरे सभी लोग छोड़ कर जा रहे हैं। 




Tuesday 6 March 2018

इरफ़ान खान को है एक दुर्लभ रोग

बॉलीवुड स्टार इरफ़ान खान ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया, इस पोस्ट में इन्होने बताया की ये एक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित हैं।
उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा है कि उनकी स्थिति पर अंदाजा नहीं लगाएं । उन्होंने ये भी कहा कि अभी पूरी डायग्नोसिस नहीं हुई है जैसे ही फाइनल रिजल्ट आएगा वो अपने प्रसंसको के साथ शेयर करेंगे।

51  वर्षीय इरफ़ान ने बॉलीवुड की 100  से ज्यादा फिल्मो में  काम कर चुके हैं।  पीकू , मक़बूल , पान सिंह तोमर और हासिल जैसी हिट फिल्म भी कर  चुके हैं।
उन्होंने कुछ अंग्रेजी भाषा की फिल्मो में भी काम किया जिसमे की लाइफ ऑफ़ पाई , स्लमडॉग मिलियननयर और अमेजिंग स्पाइडरमैन उनकी हिट फिल्म हैं।
उन्होंने पिछले सोमवार को ट्विटर अपनी इस बीमारी के बारे में पोस्ट किया।
इरफ़ान  खान एक अंतर्राष्ट्रीय कलाकार के रूप में जाने जाते हैं।  2013 में पान सिंह तोमर के लिए जिसमे उन्होने एक एथलीट का रोल किया था जो बाद में डाकू बन जाता है, के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड दिया गया।

उनकी फिल्म लंचबॉक्स के लिए 2013 में कान फिल्म समारोह में व्यूअर चॉइस अवार्ड के अवार्ड से भी नवाजा गया। यह उस वर्ष की लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रतियोगिता के लिए चुनी जाने वाली एकमात्र ऐसी भारतीय फिल्म थी।
इरफान खान को आगामी बॉलीवुड फिल्म, ब्लैक
मेल में परदे पर देखा जाएगा। कलाकारों में दिव्या दत्ता, अरुणोदय सिंह, ओमी वैद्य, अनुजा साठे, प्रधमन सिंह मॉल और गजराज राव भी शामिल हैं। फिल्म 6 अप्रैल 2018 को जारी करने के लिए तैयार है।

Monday 5 March 2018

Anushka's "Pari" Banned in Pakistan

अनुष्का शर्मा अभिनीत हॉरर फिल्म "परी" को पाकिस्तान ने  बैन किया। 

विगत 15 महीनों में पाकिस्तान में बैन की गयी ये 9वीं  बॉलीवुड फिल्म होगी। पाकिस्तान के सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सेंसर ने ये कहते हुए फिल्म को बैन किया की  फिल्म का कंटेंट पाकिस्तान की जनता के लिए ठीक नहीं है। बोर्ड के अनुसार फिल्म में काला जादू दिखाया गया है, जोकि इस्लामिक सिद्धांतों के खिलाफ है। फिल्म बोर्ड ने ये भी कहा कि फिल्म की कहानी संवाद और स्क्रिप्ट इस्लामिक सिद्धांतों के अनुरूप नहीं है। इस्लाम के भीतर जादू के बारे में विभिन्न विचारधाराएं हैं। यह फिल्म काला जादू के पक्ष में दर्शकों को उत्तेजित करती है और उन विचारों को बढ़ावा देती है जो इस्लाम धर्म के विरुद्ध हैं।
इस फिल्म पर बैन लगने के साथ ही परी 9 वीं  फिल्म होगी जिसे  पाकिस्तान ने पिछले एक साल में बैन किया है। बॉलीवुड पाकिस्तान फिल्म बिज़नेस का 60 से 70 % हिस्सा कवर करता है। CBFC पाकिस्तान के अलावा वहां कुछ और बोर्ड भी है, जैसे पंजाब , सिंध बोर्ड।

 हाल ही में बैन की गयी कुछ मूवीज 

पैडमैन (फरवरी 2018 )

अक्षय कुमार-अभिनीत फिल्म, जिसका उद्देश्य महिलाओं में  मासिक धर्म की स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करना था, क्योंकि फिल्म पाकिस्तान की "परंपराओं और संस्कृति" के खिलाफ थी। इसलिए फिल्म को पाकिस्तान में बैन किया गया। 

टाइगर ज़िंदा है (दिसंबर  2017  )

हालांकि सलमान खान के पाकिस्तान में बहुत ज्यादा प्रसंशक है , हालांकि उनकी फिल्म फिल्म टाइगर जिंदा है पर राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून प्रवर्तन संस्थानों, एजेंसियों, लोगों को दिखाए जाने के लिए इसपर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसकी प्रीक्वेल एक था टाइगर (2012) भी पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हुई थी।

पार्टीशन 1947 (अगस्त 2017 )

जिन्ना के कथित रूप से गलत बयानों के लिए पाकिस्तान में इस गुरिंदर चड्ढा फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

Tubelight (June, 2017)


इस फिल्म पर पाकिस्तान ने बिलकुल अलग ही बैन लगाया।  जैसाकि हम सब जानते हैं कि इस फिल्म को ईद पर रिलीज़ किया गया था।  पाकिस्तान ने इस फिल्म को इसलिए रिलीज़ नहीं किया क्योकि उसी वक़्त पाकिस्तान की लोकल फिल्म को बढ़ावा देना चाहते थे।  पाकिस्तान फिल्म इंड्रस्टी को यह पता था कि सलमान की इस फिल्म का उनके लोकल फिल्म के बिज़नेस पर बहुत प्रभाव पड़ेगा। 


नाम शबाना (मार्च 2017 )

फिल्म को शुरू में कुछ कट्स  के साथ जारी होने की अनुमति दी गई थी। लेकिन इस्लामाबाद में एक थियेटर में कट्स  किए बिना दिखाया गया था, फिल्म को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया क्योंकि आतंकवाद के कुछ संदर्भ थे।

Jolly LLB 2 (February, 2017)


यह एक न्यायिक व्यंग ड्रामा था जिसमे अक्षय ने वकील की भूमिका अदा की थी।  फिल्म में एक कश्मीरी पर आतंकवादी होने का इलज़ाम था , पर वह निर्दोष था और दोषी उत्तर प्रदेश में था। 

Raees (January, 2017)


इस फिल्म में शाहरुख़ खान ने रईस आलम नाम का किरदार निभाया था।  रईस एक एक  मुस्लिम माफिया था, जोकि गुजरात में शराब का अवैध बिज़नेस करता था। 

Dangal (December, 2016)

दंगल फिल्म को पाकिस्तान में सेंसर बोर्ड ने दो वजह से रिलीज़ नहीं किया, एक भारतीय झंडा और दूसरा भारत का राष्ट्रगान। पाकिस्तान सेंसर बोर्ड इन दो सीन को एडिट करना चाहत थी। अभिनेता-निर्माता आमिर खान ने पाकिस्तान में फिल्म को रिलीज़ न करने का फैसला किया।


Sunday 4 March 2018

विराट कोहली ने अनुष्का का एयरपोर्ट पर गले लगाकर किया स्वागत

विराट  कोहली ने अनुष्का का एयरपोर्ट पर गले लगाकर किया स्वागत। 


अनुष्का शर्मा, जो की आजकल वरुण धवन के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इस  नाम है "'सुई धागा", हालाँकि वो उनकी नई रिलीज फिल्म " परी " का प्रचार करने में भी व्यस्त हैं। हाल ही में मुंबई लौटने पर, उनके पति और भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने गले लगाकर हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। 
जैसा की आप सब को ये ज्ञात है की विराट और अनुष्का ने तीन साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल दिसंबर में साली के बंधन में बँध गए। 
हाल ही में कोहली भी अपने साउथ अफ्रीका दौरे से लौटे हैं | जहा पर इन्होने 3  टेस्ट, 6 ODI  और 3 T 20 सीरीज़ खेली | देखा जाये तो इंडिया के पॉइंट ऑफ़ व्यू से ये दौरा बहुत ही शानदार रहा है | 

वही दूसरी तरफ अनुष्का की नयी रिलीज़ फिल्म "परी " जो की पिछले २ मार्च को रिलीज़ हुई | इस फिल्म ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए, पहले २ दिनों में 9.83 करोड़ रुपये की कमाई की। 
नयी फिल्म " परी " जोकि परितोष रॉय द्वारा डायरेक्ट की गयी पहली फिल्म है। यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसमे अनुष्का लीड रोल में हैं। 
यह फिल्म एक मिथिकल स्टोरी है जिसमे  एक जिन्न जिसका नाम इफरित है, उस पर आधारित है।  जिन्न इस कहानी में अपने कबीले का विस्तार करना चाहता है।  
 इस सप्ताह की बड़ी रिलीज़ होने के नाते इस  फिल्म की तुलना पिछले सप्ताह रिलीज़ हुई लव रंजन की फिल्म "सोनू के टीटू की स्वीटी " से किया जा रहा है। लव रंजन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को पहले ही हिट घोषित किया जा चूका है।